Celebration of Vishwa Hindi Divas 2019 Celebration of Vishwa Hindi Divas 2019

Embassy of India

Washington DC

 

Press Release - Celebration of Vishwa Hindi Divas 2019

Washington, DC

January 24, 2019

The Embassy of India, Washington DC, hosted an event to celebrate World Hindi Day in the Embassy premises on Thursday, 24 January 2019.

2.       On this occasion, Ambassador Shri Harsh Vardhan Shringla addressed a large gathering of Hindi Students and others with an interest in Hindi. In his remarks, Ambassador Shringla underlined the increasing popularity of the Hindi language at the global level. While reading out the message of the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi, on the occasion of World Hindi Day, he highlighted the various efforts being made to propagate the Hindi language, including conduct of Hindi and Sanskrit classes at the Embassy since November 2018.

3.       To mark the occasion of World Hindi Day, the Embassy had organised competitions among (i) Officials of the Embassy; (ii) Hindi Students of the Embassy; and, (iii) Children of the Indian diaspora. Ambassador Shringla handed over the prizes to the winners.

4.       During the event, Hindi Students of the Embassy and children from India International School, Virginia, presented a cultural programme comprising recital of poetry and singing of patriotic Hindi songs.

***

प्रेस विज्ञप्ति : विश्व हिंदी दिवस 2019

वॉशिंग्टन डी सी

बृहस्पतिवार, 24 जनवरी 2019

बृहस्पतिवार 24 जनवरी, 2019 को भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी के परिसर में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।

2. इस अवसर पर भारतीय राजदूत श्री हर्ष वर्धन श्रृंगला ने हिंदी छात्रों और हिन्दी में रुचि रखने वाले अन्य गणमान्य लोगों की सभा को संबोधित किया। अपनी टिप्पणी में राजदूत श्रृंगला ने वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा की बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित किया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को पढ़ते हुए उन्होंने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों - जैसे कि नवंबर 2018 से दूतावास में हिंदी और संस्कृत कक्षाओं का संचालन - पर प्रकाश डाला। 

3. विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर दूतावास ने तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था: (i) दूतावास के अधिकारियों के बीच प्रतियोगिता; (ii) दूतावास के हिंदी छात्रों के बीच प्रतियोगिता; तथा, (iii) भारतीय मूल के आप्रवासी बच्चों के बीच प्रतियोगिता । राजदूत श्रृंगला ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

4. कार्यक्रम के दौरान दूतावास के हिंदी छात्रों और इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, वर्जीनिया के बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें कविता पाठ और देशभक्ति के हिंदी गाने शामिल थे।

***